हरिद्वार: घर में घुसकर किया भाजपा नेता पर हमला, एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के घर में घुसकर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा गया। इससे वह घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मेहरबान अंसारी निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला कोषाध्यक्ष हैं। शुक्रवार रात मेहरबान अपने घर में बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एहसान उसका भाई समीर व गुलरेज, समरेज, मोईन, साहिब, आरिफ, सारिक, तौहीद, फराज, गुलशेर, बिल्लू लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने आते ही उस पर हमला कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर उसका भाई सुलेमान, इजारअली, अलादीन ने आकर बीच- बचाव कराया। आरोपी गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घायल अवस्था में मेहरबान अंसारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

You cannot copy content of this page