हरिद्वार पुलिस ने किया राजमिस्त्री हत्या का खुलासा, आरोपी मजदूर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में हुई राजमिस्त्री की हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने के दौरान हुए पैसों के विवाद में साथी मजदूर ने ही हत्या को अंजाम दिया था।

शाहजहाँपुर (उप्र) निवासी नारद ने 14 अक्टूबर को कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रामनिवास मिस्त्री का काम करता था और निर्माणाधीन भवन के अंदर संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। परिजनों को हत्या का शक था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के साथ काम कर रहे मजदूर सतेंद्र को 5 नवंबर को बंधा रोड हरिद्वार से हिरासत में लिया। पूछताछ में सतेंद्र ने बताया कि दोनों रोज रायवाला जाकर शराब पीते थे। ठेकेदार द्वारा मिले 500 रुपये में से 300 रुपये मृतक को और 200 रुपये उसे मिले थे। शराब पीने के बाद पैसों को लेकर झगड़ा बढ़ा और हाथापाई के दौरान उसने रामनिवास की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page