हरिद्वार: अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह, एसपी क्राइम ने किया खुलासा, देखिए वीडियो

–SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझा ब्लाइंड मर्डर केस
उधम सिंह नगर में की गई हत्या, श्यामपुर में जलाया गया शव
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मिली अधजली महिला की लाश का राज़ आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र मेहरा ने कहा कि यह मामला हरिद्वार पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें न तो मृतका की पहचान थी और न ही कोई गवाह। मगर, SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व और पुलिस टीम की सूझबूझ से पूरा मामला बेनकाब हुआ। 18 अक्टूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में एक महिला का अधजला शव मिला था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।

पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया। जांच में पता चला कि उक्त ट्रक उधम सिंह नगर क्षेत्र का है।
कहा कि उधम सिंह नगर में सुराग जुटाने पर सीमा खातून नाम की महिला की गुमशुदगी सामने आई। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया जिसके साथ सीमा को आख़िरी बार देखा गया था। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
महिला ने बताया कि सीमा खातून और आरोपी सलमान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन सलमान अब किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। 17 अक्टूबर की शाम काशीपुर में ट्रक के अंदर सलमान ने चुन्नी से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी, और महिला ने उसकी मदद की।
इसके बाद दोनों शव को कंटेनर ट्रक से लेकर श्यामपुर हरिद्वार के एक खाली प्लॉट में लाए, जहां पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर शव को जला दिया।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर 23 अक्टूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र से आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को गिरफ्तार किया। महिला आरोपी, पत्नी स्व. नासिर (उम्र 53 वर्ष), निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी CIU हरिद्वार, श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, उपनिरीक्षक नवीन चौहान सहित श्यामपुर, सिडकुल, ज्वालापुर, कनखल, रानीपुर और CIU की संयुक्त टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हरिद्वार पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य से एक ब्लाइंड मर्डर केस का सफल पर्दाफाश हुआ है। SSP हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का बेहतरीन उपयोग करते हुए हत्या की पूरी कहानी उजागर कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







