हरिद्वार: तेजूपुर ठेके का माल इमलीखेड़ा में उतारने का था प्लान, लाखों की अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ठेकेदारों की सांठगांठ से बिल्टी का माल किया जा रहा था इधर का उधर

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अब कलियर पुलिस ने तेजूपुर ठेके का माल इमलीखेड़ा में उतारने का प्लान बनाने वाले दो तस्करों को लाखों रुपए की अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है।

कलियर पुलिस के मुताबिक बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, जहां आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आंवटित 222 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का को महिन्द्रा पिकप में लादकर तेजुपुर के बजाए इमलीखेडा स्थित देशी शराब के ठेके पर उतारा जा रहा है।

सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर शराब परिवहन के कागजात चैक किये गए तो पुष्टि हुई कि शराब की बिल्टी तेजुपुर के लिए थी, लेकिन दोनों ठेकेदारों की मिलीभगत से उक्त शराब को अवैध रूप से इमलीखेडा में उतरा जा रहा था। टीम ने शराब उतार रहे दो शराब तस्करों समेत महिंद्रा पिकप को कब्जे में ले लिया। तस्करों से 222 पेटी (10000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का मिली है।

आरोपित के खिलाफ थाना कलियर में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपित को तेजुपुर एवं इमलीखेडा के देशी शराब के ठेकेदार ने यह आश्वासन दिया गया था कि तेजुपुर की शराब इमलीखेड़ा उतारने में कोई दिक्कत होने पर वह सम्हाल लेंगे।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर हरिद्वार और रजत पुत्र यशपाल निवासी मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए पुलिस की ओर से आंकी जा रही है।

You cannot copy content of this page