स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्सर के पांच अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, नहीं दिखा पाए दस्तावेज, दी तीन दिन की चेतावनी

हरिद्वार। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्सर रोड स्थित पांच चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेज न पाए जाने पर टीम ने तीन दिन के अंदर दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर की टीम ने लक्सर रोड पर स्थित पांच चिकित्सालयों की जांच की गई, जिसमें सेठी नर्सिंग होम की जांच में पाया गया कि उक्त चिकित्सालय में जो पैथोलॉजी लैब चल रही है, उसके साथ एमओयू के दस्तावेज चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं थे। शांति चैरिटेबल हॉस्पिटल में संचालक उपस्थित नहीं थे। संचालक की अनुपस्थिति में अस्पताल की ओर से दस्तावेज पूर्ण रूप से प्रस्तुत नहीं किए गए, जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुंवर ने चेतावनी देते हुए तीन दिवस के अंदर समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में उपस्थित होने के निर्देश दिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उक्त पर आर्थिक दंड लगाने के साथ-साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें