जेई मैडम कब तक पीएंगे कनखलवासी सीवर का गंदा पानी, फैल सकती है भयानक बीमारियां
–जेई मैडम ने झाड़ा पल्ला, बोली नगर निगम नहीं कर रहा है नाले की सफाई
हरिद्वार। गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक समस्या पीने के पानी की होती है। पीने के पानी की समस्या न हो, इसके लिए जलसंस्थान की ओर से गर्मियों से पहले ही व्यवस्थाएं दुरस्त कर ली जाती हैं, लेकिन हरिद्वार जलसंस्थान की ओर से इस बार कोई तैयारियां नहीं की गई हैं। जिसके चलते कनखल में अधिकतर घरों में सीवरयुक्त पानी आ रहा है। जिससे जनता में डायरिया, टाइफाइड और हैपीटाइटिस ए जैसी भयानक बीमारियां फलने का खतरा बना हुआ है।
पिछले डेढ़ माह से बंगाली अस्पताल के निकट के घरों में सीवरयुक्त पानी आ रहा है। जिसकी शिकायत जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन से की गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची जे ई अंजलि ने पानी चेक किया तो उन्हें भी पानी में सीवर की बदबू मिली। उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि नगर निगम को नाले की सफाई के लिए सूचना दे। जबकि स्वच्छ पेयजल देना जलसंस्थान की जिम्मेदारी होती है। डेढ माह बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया गया। जिसके चलते जनता को दुकान से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। जेई अंजली का कहना है कि नगर को कई बार उनकी ओर नाले की सफाई कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी वह सफाई के लिए नही पहुँच रहे है। पूर्व पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि यदि जलसंस्थान पेयजल की समस्या का समाधान नही करता है तो वह जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारी की जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन कुमार मिश्रा का कहना है कि यदि सीवरयुक्त पानी कोई पी रहा है तो उसे डायरिया, टाइफाइड और हेपेटाइटिस ए जैसी भयानक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें