दोबारा संतों को किया टारगेट तो होगा महातांडव: बोली साध्वी हिमांगी सखी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार पहुंची साध्वी हिमांगी सखी ने कहा कि सनातन धर्म को गिराने के लिए संतों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने संतों को टारगेट करने वाले लोगों की कड़ी निंदा की है। कहा कि यदि अब कोई संतों को टारगेट करता है तो वह उनके खिलाफ महातांडव करेगी।

बहादराबाद स्थित एक होटल में पत्रकारों से रुबरु होते हुए साध्वी हिमांगी सखी ने कहा कि सभी संतों को एकजुट होना है। किसी के बहकावे में न आकर किसी के बारे में गलत नहीं बोलना है। एक यू ट्यूब चैनल की ओर से जिस तरह से ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी के बारे में जो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल किया है, वह वीडियो पूर्ण रूप से गलत है।

उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए था, एक संत को बदनाम करने की पूरी साजिश रची गई है। संतों को बार-बार टारगेट किया जाता है। इसीलिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो मूल मंत्र कहा कि हमको बटना नहीं है हमको एक होकर रहना है। हम पूरा संत परिवार एक परिवार है, एक घर हैं। अगर कोई बात ऐसी आती है तो हमें हमारे परिवार में बैठकर सबसे बात करनी है। उसके बाद आगे की बात होगी। उन्होंने कहा कि पूरे संत समाज की ढाल हूं। अगर कोई भी व्यक्ति संत को टारगेट किया तो यह साध्वी महातांडव रचेगी। त्रिशूल लेकर और उसे टारगेट करेगी। संतो को जो धर्म की रक्षा धर्म ध्वज लहराने के लिए देश विदेश में ट्रेवल कर रहे हैं, वह भी चाहते तो अपने बंद कमरे में बैठकर आराम की जिंदगी व्यतीत करते हैं। अस्वस्थ होते हुए भी संत समाज ट्रैवल करते हैं।


साध्वी हिमांगी सखी ने कहा कि संतों को टारगेट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी अति आवश्यक है। कहा कि जो सनातन धर्म की ध्वजा हर जगह आज कुमार स्वामी ने देश विदेश में पूरे मंदिरों का निर्माण कर रहे हैं, प्रचार कर रहे हैं, ऐसे संतो को लोग बहुत जल्दी टारगेट करते हैं और इसीलिए हमें इस ऐसे महान संतों को बचाए रखना है। कोई अगर टारगेट करता है तो उसे टारगेट करना बहुत जरूरी है, अब परशुराम के पदचिन्हों पर चलने का समय आ गया है। अगर सनातन धर्म को बचाना है तो सनातन धर्म की संतों को बचाना है, तो हमें परसों उठाना बहुत जरूरी है। इसीलिए यह हिमांगी सखी संतों के लिए महातांडव करेगी और संतों को बचाने के लिए उनको जो टारगेट करते हैं, उनको बचाने के लिए महातांडव करेगी और यह परशुराम के पद चिन्ह पर चलेगी और ऐसे असुरों का श्रृंगार करें।

You cannot copy content of this page