बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीज ने काटा हंगामा, मरीज पकड़ने को पुलिसकर्मियों के छूट गए पसीने, देखिए वीडियो

–कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया युवक
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार बेस अस्पताल आए दिन सुर्खियां बटोरने पर लगा हुआ है। सोमवार को अस्पताल में एक मरीज उपचार कराने पहुंचा, जहां मरीज ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक से गाली गलौज और अभद्रता भी की।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी मरीज ने अभद्रता की, जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया। उधर, इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र कुमार ने इस मामले में मरीज के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
डॉ. हरेंद्र कुमार के मुताबिक एक व्यक्ति के सर पर मामूली चोट लगी थी और अस्पताल में पट्टी करवाने आया था। इसी बीच अस्पताल के कर्मचारियों से उलझने लगा और डॉक्टर और स्टाफ को गंदी-गंदी गालियां देते हुए देख लेने की धमकी देने लगा। जिस पर अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए एक पुलिस कर्मी की नेम प्लेट भी तोड़ दी।पुलिसकर्मियों के काबू में नहीं आने पर थाने से और पुलिस बुलानी पड़ी।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसको पकड़ कर थाने ले गई। डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है। उधर, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें