हरिद्वार में आंखों के मरीज आए वायरल संक्रमण कंजक्टिवाइटिस की चपेट में, यह करें बचाव
हरिद्वार में आंखों के मरीज आए वायरल संक्रमण कंजक्टिवाइटिस की चपेट में
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आंखों के वायरल संक्रमण कंजक्टिवाइटिस का हमला तेज हो गया है। रोगियों की संख्या अचानक तेज हो गई। जिला अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में कंजक्टिवाइटिस के रोगी आने शुरू हो गए हैं। यह संक्रमण सामान्य मरीजों के साथ स्कूली बच्चों में भी हो रहा है। वायरल संक्रमण से रोगियों की आंखें लाल हो गईं और सूजन आ रही है।
जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम सोनी ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस के संक्रमण की जटिलता बढ़ने से रोगियों को परेशानी हो रही है। हालांकि अभी किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में शुक्रवार को भी उक्त संक्रमण से संबंधी मरीज आए हैं। बताया कि आंख के सफेद हिस्से पर एक झिल्ली होती है। इसे कंजंक्टाइवा कहते हैं। आंखों की झिल्ली में एडीनो वायरस से संक्रमण हो रहा है। उन्होंने बताया कि वैसे इस झिल्ली में हरपीज सिम्प्लैक्स वायरस, वैरिसिला जोस्टर वायरस, कोविड और अन्य वायरस से भी संक्रमण होता है। साथ ही बैक्टीरिया से भी संक्रमण हो सकता है। इन सभी तरह के संक्रमण को कंजंक्टिवाइटिस ही कहते हैं, लेकिन ज्यादातर एडीनो वायरस से ही संक्रमण होता है। इस बार एडीनो वायरस का कोई नया स्ट्रेन लग रहा है। वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इससे आंख में हेमरेज भी हो जा रहा है।
बचाव के लिए ध्यान रखें ये बातें…
1.आंखों को साफ रखें, साफ पानी से धोएं।
2.आंखों में धूल-मिट्टी आदि न जाने दें।
3.आंख में खुजली हो तो हाथ से न रगड़ें।
4.जो कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग इस समय न करें।
5.आंख में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
5.संक्रमण होने पर बर्फ के पानी से सिंकाई करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें