जाफराबाद में कार और बाइक की भिड़ंत, कोटद्वार बड़ोला गली निवासी युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज सुबह तड़के 7 बजे जनपद बिजनौर की कोतवाली नजीबाबाद क्षेत्र के जाफराबाद में कार और बाइक की भिड़ंत में कोटद्वार निवासी एक युवक की मौत हो गई।
जाफराबाद चौकी प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया कि काशीरामपुर मल्ला बडोला गली निवासी 24 वर्षीय विजय डबराल उर्फ अन्नू पुत्र गणेश डबराल बाइक पर सवार होकर कोटद्वार से दिल्ली जा रहे थे इस दौरान जाफराबाद के निकट विपरीत दिशा से आ रही कार से अचानक उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें विजय डबराल की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर परिजनों को सौंप दिया।

You cannot copy content of this page