जमालपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त लाए अस्पताल, मृत घोषित होने पर छोड़कर भागे दोस्त, जानकारी जुटाने एसएसपी, एसपी सिटी समेत कनखल और ज्वालापुर पुलिस पहुंची अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सोमवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कनखल और ज्वालापुर पुलिस भूमानंद अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित दयाल एनक्लेव दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान सुमित चौधरी को दूसरे युवक ने गोली मार दी। घायल युवक को उपचार के लिए दोस्त अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही कनखल और ज्वालापुर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है। पुरानी रंजिश विवाद का कारण बताया जा रहा है।


उधर, अस्पताल पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घटनाक्रम के बाद घायल सुमित को उसके दोस्त भूमानंद अस्पताल में लाए, जहां डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर वह मौके से भाग निकले। पुलिस टीम युवकों की तलाश कर रही है।

You cannot copy content of this page