कोटद्वार में दिव्यांग युवती के लिए शराफत बना आफत, रामलीला देखने गई दिव्यांग युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

कोटद्वार। नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक वार्ड में मोहल्ले के बच्चों के साथ रामलीला देखने गई एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उनकी 24 वर्षीय दिव्यांग पुत्री मोहल्ले के बच्चों के साथ रामलीला देखने गई थी। तभी आमपड़ाव निवासी शराफत वहां पहुंचा और उसकी बेटी को खाने की चीज दिलाने के बहाने बहलाकर अपने साथ घर ले गया।
घर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया। जहां उसने युवती से दुष्कर्म किया। मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें