हरिद्वार: एक दिन में जिले के दो सीएमएस को आया धमकी भरा फोन, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता और रुड़की सीएमएस डॉ. संजय कंसल को आया फोन

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिला उप मेेेला चिकित्सालय के प्रभारी एवं उप निदेशक रेडियोलॉजी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) डॉ. राजेश गुप्ता को एक अज्ञात व्यक्ति को देर रात फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने नगर कोतवाली हरिद्वार में प्रार्थना पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार 2 नवम्बर की देर रात लगभग 03:53 बजे डॉ. राजेश गुप्ता के निजी मोबाइल नंबर पर दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को Home Ministry, Delhi में कार्यरत बताते हुए डॉ. गुप्ता के विरुद्ध कड़ी भाषा में अपशब्द कहे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। डॉ. गुप्ता के मुताबिक कॉल से वे मनोवैज्ञानिक रूप से व्यथित हुए और तत्काल संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां कर्तव्यों और पद पर होने वाली कार्यवाही में बाधक हैं।

डॉक्टर ने पुलिस से धमकी देने वाले कॉलर की पहचान कर तत्काल कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। घटना की सूचना एसएसपी कार्यालय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार सहित संबंधित विभागों को भी प्रेषित की गई है।

उधर, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहरीर आने पर गंभीरता से उक्त प्रकरण में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल को भी धमकी भरा कॉल आया है। हालांकि उन्होंने अभी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

You cannot copy content of this page