सतपुली में कल होंगे छात्र संघ चुनाव, पुलिस ने प्रत्याशियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सतपुली। मंगलवार को सतपुली में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की। पुलिस ने प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पूर्ण रूप से पालन करने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कॉलेज परिसर में सतपुली पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में आयोजित बैठक में पुलिस ने छात्र संघ चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पूर्ण रूप से पालन करने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी शांति व्यवस्था बनाए रखे। चुनाव के दौरान यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी, उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मी एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

