पंतदीप पार्किंग हरिद्वार के मामले में सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता निलंबित, यह लगे थे आरोप

हरिद्वार। पंतदीप पार्किंग हरिद्वार की नीलामी में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी की पंतदीप पार्किंग हरिद्वार की नीलामी में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर सीबीआई की ओर से जांच की गई। शासन को सौंपी गई अन्वेषण रिपोर्ट में उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। तत्काल प्रभाव निलंबन के साथ ही उन्हें कार्यालय मुख्य अभियंता स्तर-2, अल्मोड़ा में सम्बद्ध किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें