कातिलाना हमले में दो हेड कांस्टेबलों के पुत्रों सहित सात को जेल भेजा, यह थी पूरी घटना, एसएसपी ने दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीफार्मा के छात्र पर कातिलाना हमला करने के बाद हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार पांच आरोपियों को भी मध्यरात्रि पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया। इससे पहले रात में मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया था। दोनों आरोपियों के पिता दिल्ली में आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल हैं। गोली लगने से घायल आरोपी को रविवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार की दोपहर सब्जी मंडी के सामने गुरुकुल कांगड़ी विवि के बीफार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल मलिक निवासी ग्राम डूंगर कैराना जिला शामली यूपी और उसके दोस्त हिमांशु चौधरी निवासी गंगोह सहारनपुर पर स्कॉर्पियो कार सवार युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमले में उज्ज्वल घायल हो गया था। आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने पिस्तौलों से हवाई फायरिंग कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। वहीं, घायल अवस्था में उज्ज्वल को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात आरोपियों और पुलिस की लोहे के पुल के पास नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई थी।

आरोपी निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव निवासी संगम विहार टिकरी कैंप आईटीबीपी 22 बटालियन नई दिल्ली के पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। पास में छिपे उदयराज बेसला निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ ने सरेंडर कर दिया था। पांच आरोपी फरार हो गए थे। आधी रात तक चली कॉम्बिंग के दौरान फरार पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया।

यह हैं आरोपियों के नाम
नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22 बटालियन न्यू दिल्ली स्थाई पता ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत, उदयराज बेसला निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ, आयुष त्यागी निवासी कंकरखेड़ा जिला मेरठ, दीपू त्यागी निवासी बढ़ौत जिला बागपत, उज्ज्वल निवासी पटेलपुरी कंकरखेड़ा मेरठ, अभिषेक त्यागी उर्फ लक्की निवासी मेरठ, रोहित निवासी शिवलोक पुरी थाना कंकरखेड़ा मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या के प्रयास में पहले भी जेल जा चुका निष्कर्ष
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी निष्कर्ष त्यागी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और कारतू, डंडा, दो मोबाइल फोन, स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली गई है।

पिता आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल, बेटे कर रहे नाम खराब
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए आरोपी निष्कर्ष त्यागी के पिता नीरज त्यागी आईटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। आरोपी उदयराज के पिता भी आईटीबीपी में ही हेड कांस्टेबल बताए गए हैं।

उज्जवल से कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले उनकी उज्ज्वल मलिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया थी। उस वक्त झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से वह उसे मारने की फिराक में घूम रहे थे। शनिवार को उसके कॉलेज से निकलने के बाद ही उसकी फिल्डिंग लगानी शुरू कर दी थी। जब दोपहर में उसके मंडी के पास पहुंचने का पता चला तो कार से वहां पहुंचकर हमला कर दिया। इसके बाद लोगों के आने पर फायरिंग की और फरार हो गए।

एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई थानों की पुलिस टीमें लगाई गई थी। इसमें मुख्य रूप से ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट, एसआई देवेंद्र तोमर, एएसआई प्रताप दत्त शर्मा, मुख्य आरक्षी हिमेश, आरक्षी रवि, प्रमोद पुरोहित, दिनेश और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, एसआई कल्पना शर्मा, आरक्षी संतोष रावत, मुकेश राणा ने भूमिका निभाई।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक किसी को भी गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

You cannot copy content of this page