पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार में पिता ने की विसर्जित, देखिए वीडियो

हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी में पिता समेत परिजनों ने विसर्जित की।
शुक्रवार को शहीद के परिजन हरियाणा के करनाल से अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर पहुंचे करनाल निवासी शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों ने पूजा करने के बाद अस्थि विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन के दौरान शहीद के पिता राजेश नरवाल और उसके परिजन रोते बिलखते रहे। अस्थि विसर्जन के दौरान हरिद्वार नगर के विधायक मदन कौशिक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शहीद के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें