आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका संबंधी कार्यशाला में डीएम ने बताई मीडिया की भूमिका, देखिए वीडियो

-सीसीआर में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला
हरिद्वार। आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका विषय पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपदा बचाव और आपदा के दौरान मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई।
रोडीबेलवाला स्थित सीसीआर में आयोजित कार्यशाला में डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान जनता के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया वास्तविक स्थिति को जनता के सामने लाता है। कहा कि आपदा के दौरान जनता के बीच यदि कोई गलत सूचना पहुंचती है, तो माहौल खराब हो जाता है। इसलिए मीडिया भी पूर्ण जानकारी पाने के बाद ही सही खबर को प्रकाशित कर अपनी अहम भूमिका निभाए। कहा कि कई बार घटना की वास्तविक जानकारी मीडिया से ही मिलती है और उस जानकारी को प्रशासन साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करता है। कहा कि आपदा के दौरान 5 मिनट की देरी भी काम बिगाड़ देती है। इसलिए अधिकारी भी आपदा के दौरान समय से पहुंचकर बचाव कार्य करें।
इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी मीडिया से साझा की। इस मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








