कोटद्वार का इंडियन बैंक समय से पहले हो जाता है बंद, उपभोक्ता ने बैंक गार्ड पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर के नजीबाबाद रोड स्थित इंडियन बैंक पर कोटद्वार निवासी एक उपभोक्ता ने समय से पहले बंद किए जाने और बैंक में तैनात गार्ड पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता ने बैंक के उच्चाधिकारियों से बैंक खुलने बंद करने का समय निर्धारित और उपभोक्ताओं से गार्ड की ओर से की जा रही अभद्रता पर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि उपभोक्ता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
कोटद्वार निवासी गुंजन भाटिया ने बताया कि वह आज बैंक गए थे। इंडियन बैंक के बाहर लगी समय सारिणी पर शाम 4 बजे बैंक बंद होने की समय लिखा गया है, लेकिन बैंक गार्ड ने उन्हें 3.30 बैंक के अंदर प्रवेश नही करने दिया। कारण पूछने पर गार्ड ने उपभोक्ता के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। बताया कि उनके परिवार के किसी सदस्य का शहर से बाहर कही डायलसिस होना था, जिसकी रकम खाते में जमा करने वह पहुँचे थे, लेकिन बैंक समय से पहले बंद हो जाने से वह खाते में पैसे नही जमा कर पाए। उन्होंने बैंक प्रबंधन से उक्त मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page