उप-संभागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार का औचक निरीक्षण, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। उप-संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) हरिद्वार में प्रशासनिक मानकों की समीक्षा के उद्देश्य से संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी (देहरादून) ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों और कार्यप्रणालियों का विस्तृत परीक्षण किया गया।

सहायक परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, कैश रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर और सी.एल. रजिस्टर की गहन जाँच की गई। सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

आर.सी./डी.एल. के कवर की उपलब्धता एवं व्यवस्था का भी परीक्षण किया गया। चूंकि कार्यालय शहर से दूरी पर स्थित है, इसलिए जनता को पहुंचने में सुविधा देने हेतु मार्ग में स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड (Sign Boards) लगाने के लिए निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान डी.एल. सेक्शन, टी.आर. सेक्शन, एनफोर्समेंट सेक्शन एवं न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन की कार्यप्रणाली को बारीकी से परखा गया। सभी सेक्शन में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

कार्यालय में चल रही नीलामी (Auction) प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने तथा समयबद्ध पूर्णता के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए। परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की भी समीक्षा की गई और एक स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित कार्यालय वातावरण बनाए रखने पर बल दिया गया।

इसके साथ ही, Weeding Out प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा करने तथा लंबित अभिलेखों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के उपरांत संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि कार्य निर्धारित मानकों, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपादित किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर, सरल और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

You cannot copy content of this page