IPS अधिकारियों के तबादले: मणिकांत मिश्र को उधमसिंहनगर और श्वेता चौबे को मिली आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी
देहरादून। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों के बाद प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को टिहरी व उत्तरकाशी समेत पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के कुल 15 अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से अभिसूचना हटाकर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीजी एपी अंशुमन से कानून व्यवस्था हटाकर डीजीपी अभिनव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। अंशुमन अब एडीजी अभिसूचना होंगे। आईजी नीरू गर्ग से फायर सर्विस हटाकर मुख्तार मोहसिन को जिम्मेदारी दी गई है। गर्ग अब आईजी पीएसी और आईजी एटीसी की जिम्मेदारी संभालेंगी। मुख्तार मोहसिन से निदेशक यातायात हटा दिया गया है। अरुण मोहन जोशी को निदेशक यातायात के साथ ही आईजी चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार ने उत्तरकाशी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कप्तान बदल दिए हैं। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को हटाकर पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, अभिसूचना मुख्यालय में भेजा गया है।
मणिकांत मिश्र ऊधमसिंह नगर एसएसपी
उनकी जगह मणिकांत मिश्र को एसएसपी ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। मणिकांत मिश्र को एसडीआरएफ सेनानायक से मुक्त कर दिया गया है। सरकार ने उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी को हटाकर एसडीआरएफ सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तरकाशी में अब सेनानायक आईआरबी द्वितीय अमित श्रीवास्तव-1 को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय श्वेता चौबे को सेनानायक, आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी गई है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे को एसपी क्राइम अगेंस्ट विमेन, पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उनकी जगह अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। कांडे को बागेश्वर एसपी से यहां भेजा गया है। चंद्रशेखर आर घोड़के को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। घोड़के अभी तक एसपी ट्रैफिक व क्राइम ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें