IPS SERVESH PAWAR NEWS सीआईयू कोटद्वार ने श्रीनगर में छुड़ाए वन्यजीव तस्करों के पसीने, पकड़ी गुलदार की खाल, चाचा भतीजे समेत चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, देखिए वीडियो

–वन्य जीव तस्करी के खिलाफ पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
खबर डोज, कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा—निर्देशन में लगातार पौड़ी पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है। अब सीआईयू कोटद्वार की पुलिस टीम ने श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में शानिवार देर सांय चाचा भतीजे समेत चार वन तस्करों को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बतातें चले कि वन्य जीवों की तस्करी और अवैध शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

साथ ही ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के क्रम में सीआईयू कोटद्वार टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर स्थित एक होटल कुछ वन्य जीव तस्कर रूके हुए हैं।

सूचना पर सीआईयू और श्रीनगर पुलिस टीम ने होटलों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक होटल के एक कमरे से चार वन तस्कर गुलदार की खाल समेत पकड़े गए। पुलिस टीम ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सफरी लाल ने बताया कि वह और बसंतू लाल आपस में चाचा-भतीजा हैं। कुछ माह पहले अपने गांव के समीप स्थित जंगल में एक गुलदार का शिकार किया गया था। रोशन लाल और सुरजन लाल से उनकी पहले से ही जान-पहचान थी। गुलदार की खाल को लाखों रूपये में खरीदने के इच्छुक थे, इसी कारण इन्हें दिखाने के लिए गुलदार की खाल को दिखाने श्रीनगर लाये थे, जहां दोनों पक्षों के बीच खरीद-फरोख्त को लेकर सौदाबाजी की जा रही थी। इस प्रकरण की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, भविष्य में भी ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस पूछताछ में वन तस्करों ने अपना नाम सफरी लाल पुत्र सेठ दाम निवासी ग्राम चापड़ हरेटीखाल पट्टी तल्ला नागपुर जनपद रूद्रप्रयाग, बसंतू लाल पुत्र बरदास निवासी ग्राम चापड़ हरटीखाल पट्टी तल्ला नागपुर जनपद रुद्रप्रयाग, सुरजन पुत्र जलमदास निवासी मल्याकोट पट्टी नैलचामी थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल और रोशन लाल पुत्र बचन दास निवासी दाट चंद्रेश्वर सैंण पट्टी दुगमदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल बताया है।
पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट, उपनिरीक्षक सुशील चौधरी, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली, हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन राणा, कांस्टेबल मुकेश आर्या, पंकज शर्मा, हरदयाल सिंह पंवार, प्रवीन पुरी, गंभीर रावत, संतोष कुमार शामिल रहे। जबकि वन विभाग की टीम में मनमोहन रावत, रोहित कुमार, जगदीश नेगी शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







