“जागो जलसंस्थान जागो” कांगड़ा पुल के नीचे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से बह रहा पानी, विभाग की अनदेखी से लोगों में रोष, वीडियो वायरल
खबर डोज रिपोर्टर कालू वर्मा, हरिद्वार। हरिद्वार के कांगड़ा पुल के नीचे पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी पानी की पाइपलाइन लगातार रिसाव का कारण बनी हुई है। इस पाइपलाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है, लेकिन जलसंस्थान की ओर से अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने कई बार मौखिक रूप से जलसंस्थान के अधिकारियों को पाइपलाइन की खराब स्थिति के बारे में अवगत कराया, लेकिन शिकायत के बावजूद आज तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया। इससे लोगों में विभाग की कार्यशैली को लेकर भारी नाराजगी है।
राहगीरों का कहना है कि शहर में जल संरक्षण को लेकर बड़े–बड़े नारे लगाए जाते हैं, “जल संचय, जीवन संचय” लेकिन धरातल पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिखाई देती है। विभाग स्वयं ही पेयजल जैसी कीमती संसाधन की अनदेखी कर रहा है।
क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई, तो वे जलसंस्थान कार्यालय में सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराएंगे। लोगों का कहना है कि हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर में पानी की बर्बादी बेहद चिंताजनक है और विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द रिसाव को बंद करवाकर कीमती पेयजल को बचाया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







