कप्तान के नेतृत्व में चोरों के लिए काल बने जयपाल, पकड़े गए बिजनौर के दो लाल

कोटद्वार। पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में सीआईयू कोटद्वार अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है। सीआईयू कोटद्वार ने दुकान में चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर बिजनौरी चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरों से पुलिस टीम को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण मिले हैं।
कोटद्वार पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासी शुभम बेदवाल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई कि कुछ दिन पूर्व वह अपने दुकान (स्थान सिंबलचौड़, कोटद्वार) को बंद कर देहरादून गए थे, वापस आने पर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और वहां से लैपटॉप, नकदी एवं CCTV, DVR चोरी हो गया था। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के पेशेवर चोर हैं, इनके विरूद्ध जनपद बिजनौर में पूर्व से ही कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही अभियुक्त इरसार थाना धामपुर एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पता इसरार उर्फ गुड्डू पुत्र ईस्माइल, निवासी- बन्दूक चियान थाना धामपुर बिजनौर और हरिकिशन पुत्र राजेश, निवासी- अकबरपुर चौगान्यां थाना नजीबाबाद बिजनौर बताया है।
पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, कांस्टेबल जमशेद अली, दीपक कुमार, हरीश लाल, अमरजीत शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें