कोटद्वार के गोलीकांड में शामिल शराब कारोबारी गिरफ्तार, IPC 307 में मामला दर्ज, सात मामले पहले हैं दर्ज
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक शराब कारोबारी ने एक युवक को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया है। हालांकि शराब कारोबारी का यह प्रयास असफल रहा। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर शराब कारोबारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गोलीकांड की इस घटना में पहला राउंड नही चला, लेकिन दूसरे राउंड में हवाई फायर करने पर फायर हो गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।
घटना आज सुबह तड़ियाल चौक की है। सूत्रों के मुताबिक शराब कारोबारी अभिषेक उर्फ रिज्जु का आज तड़ियाल चौक निवासी शक्ति तड़ियाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि रिज्जु ने युवक को गोली मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद रिज्जु ने मौके पर पहुँचकर जब पिस्टल शक्ति पर तानी तो पहले राउंड फायर नही हो पाया, लेकिन दूसरे राउंड में फायर चेक करने के लिए हवाई फायर किया तो फायरिंग हो गई। जिससे तड़ियाल चौक पर हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस को मिला है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें