कनखल पुलिस ने ली हिस्ट्रीशीटरों की परेड, हर माह लगाएंगे हाजिरी
कनखल पुलिस ने ली हिस्ट्रीशीटरों की परेड, हर माह लगाएंगे हाजिरी
हरिद्वार। जिले में एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में कनखल पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली है। साथ ही उन्हें प्रतिमाह थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को रविवार को थाने में बुलाकर उन्हें अपराधों की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर की किसी भी अपराध में संलिप्तता होने पर कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना कनखल को देंगे। साथ ही प्रतिमाह अपनी उपस्थिति थाना कनखल पर अंकित कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि किसी भी अपराध की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

