कनखल पुलिस ने किया सतीकुण्ड के पास हुई लूट का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा
-02 अभियुक्त आए गिरफ्त में, कब्जे से स्कूटी और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने सतीकुंड के पास हुई लूट की घटना का 24 घंटे के अंतराल में खुलासा कर दिया है। लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और लूट गया माल बरामद कर लिया है।
कनखल पुलिस के मुताबिक नवोदय नगर सिडकुल निवासी युवक कमल पंवार को मृत्यु का भय दिखाकर स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल लूटने के संबंध में 31 जुलाई को मामला पंजीकृत कराया था।
अज्ञात बदमाशों की तलाश में प्रयासरत टीम ने विभिन्न CCTV कैमरा फुटेज खंगाले। 1 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर बैरागी जाने वाले रास्ते पर चोरों को एक तरफ से घेरकर अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और लूट के मोबाइल के साथ दबोचा लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पारस पुत्र राजेश खन्ना निवासी हनुमन्तपुरम कालोनी कनखल और ऋतिक पुत्र कमल कपूर निवासी भैरों मन्दिर कालौनी रामदेव पुलिया के पास कनखल बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल कांत रतूडी, कांस्टेबल बलवंत सिंह, अरविन्द नौटियाल शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें