कोटद्वार यातायात पुलिस ने आमपडाव में लगाई चौपाल, जनता को दी यातायात नियमों की जानकारी
कोटद्वार। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एसएसपी पौड़ी के दिशा-निर्देशन में 34वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार यातायात पुलिस ने इंद्रा नगर आमपडाव में चौपाल लगाकर जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी।
यातायात निरीक्षक शिव कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को कोटद्वार यातायात पुलिस टीम ने ट्रैफिक समिति के पदेन अध्यक्ष आशाराम की मौजूदगी में यातायात और सीपीयू में नियुक्त कर्मियों ने जनता को यातायात संबंधी जानकारी दी।
चौपाल में संशोधित जुर्माने और नियमों की अनदेखी करने के फलस्वरूप होने वाली जान माल की हानियों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त आम जन को गौरा शक्ति और ट्रैफिक आई एप के बारे में भी अवगत कराया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक कैलाश पुरी, अपर उपनिरीक्षक रामकरण, रमेश कुमार, सन्तोष कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें