कोटद्वार पुलिस को तीन बाइक कट्टों में तो दो मिली साबूत, मैकेनिक समेत चार गिरफ्तार, देहरादून की भी एक बाइक बरामद, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में बाइक मैकेनिक समेत चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें और कई अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के कटे हुए पुर्जे बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने लगातार मिल रही वाहन चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कोटद्वार पुलिस को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार प्रदीप नेगी के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान के नेतृत्व में तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण टीम ने कोटद्वार शहर में लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म अध्ययन किया गया, जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल ले जाते हुए चिन्हित किया गया। वहीं सुरागरसी-पतारसी टीम ने क्षेत्र में सक्रिय रहकर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की गईं। सर्विलांस टीम की तकनीकी जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी नजीबाबाद क्षेत्र के निवासी हैं और 24 जनवरी 2026 को कोटद्वार के आसपास घूम रहे थे।

तीनों टीमों के संयुक्त प्रयासों से पुलिस ने बीईएल रोड, कोटद्वार से अभियुक्त वंश, मुकुल और सौरभ को एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UP25 DM 8667 के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उन्होंने लगभग दो माह पूर्व कोटद्वार के घराट रोड क्षेत्र से चोरी की थी।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि कोटद्वार से चोरी की गई अन्य तीन मोटरसाइकिलें उन्होंने कोटकादर, नजीबाबाद निवासी अजय को बेची थीं, जो पेशे से बाइक मैकेनिक है। अजय चोरी की मोटरसाइकिलों को खरीदकर उनके पुर्जे काटकर अलग-अलग बेचता था।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अजय की दुकान से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UK07 BW 2955 बरामद की। इसके अलावा चोरी की अन्य मोटरसाइकिलों संख्या UK17 4650, UK15 2052 और UK12 6269 के कटे हुए पुर्जे अलग-अलग बोरों में बरामद किए गए।
पुलिस ने चारों अभियुक्तों को 25 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान, उपनिरीक्षक शोयब अली, उपनिरीक्षक सैयदुलबहार, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद चपराणा, कांस्टेबल चन्द्रपाल, हेड कांस्टेबल करन कुमार, कांस्टेबल शशिकांत त्यागी, होमगार्ड कुलदीप, उप निरीक्षक सुशील चौधरी (CIU), कांस्टेबल हरीश चंद्र (CIU) शामिल रहे।
पौड़ी पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







