कोटद्वार पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को बना दिया हिस्ट्रीशीटर, सुधीर बहुगुणा, अभिषेक समेत कई के नाम शामिल, जल्द होगी कोतवाली में परेड

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। शहर के आपराधिक मामलों में नित नए कारनामें करने वालों की हिस्ट्री शीट खोलकर सबक सिखाया है। पुलिस जल्द ही कोतवाली में पुराने के साथ नए बने हिस्ट्रीशीटरो की परेड कराएगी।

पुलिस के मुताबिक सिमलचोड़ निवासी अभिषेक पुत्र लक्ष्मण सिंह, मानपुर कोटद्वार निवासी रोहित जोशी पुत्र स्व. हीरा बल्लभ जोशी, कामरूप नगर निवासी मुकेश चौहान पुत्र रघुवीर सिंह, सिताबपुर निवासी आलोक रावत पुत्र अरविंद सिंह, काशीरामपुर निवासी सुधीर बहुगुणा पुत्र शिवलाल बहुगुणा, झूला बस्ती कोटद्वार निवासी बंटी चंद्रा पुत्र सोनू चंद्रा को हिस्ट्रीशीटर बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही कोतवाली में इनकी परेड कराई जाएगी।

You cannot copy content of this page