हरिद्वार की लेडी सिघंम शार्मिला बिष्ट को एसएसपी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -


अपने आपको दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बताने वाले की गाड़ी का काटा था चालान

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हुई महिला पुलिसकर्मी शार्मिला बिष्ट को बुधवार को एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप सम्मानित किया।

बीते सोमवार को महिला पुलिसकर्मी शार्मिला बिष्ट ने जाम के दौरान अपने आप को दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल होने का रौब दिखाने वाले पुलिसकर्मी का चालान काटा था। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जनता ने महिला पुलिसकर्मी को लेडी सिंघम का नाम दे डाला। महिला पुलिसकर्मी शार्मिला बिष्ट के मुताबिक सोमवार को ऋषिकुल-प्रेमनगर के बीच स्थित सतनाम साक्षी घाट पर एक गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी। जाम लगे होने के कारण जब वह मौके पर पहुंची तो उस गाड़ी का चालान काटने लगी। इस दौरान गाड़ी में एक व्यक्ति बाहर आया और अपने आप को दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बताते हुए चालान काटने का विरोध करने लगा, लेकिन महिला पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए चालान काट दिया। चालान काटने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को महिला पुलिसकर्मी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया है। एसएसपी अजय सिंह ने महिला पुलिसकर्मी शार्मिला बिष्ट की ओर किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहना चाहिए। अपने आप को दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बताने वाले व्यक्ति के इतने विरोध के बाद भी अपना आपा न खोते हुए आपने उत्तराखंड पुलिस का मान रखा है। इस अवसर पर एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल भी मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page