अवैध खनन के विरुद्ध हरिद्वार जिले में बड़ी कार्रवाई, तीन स्टोन क्रेशर सीज, ई रवन्ना आईडी निलंबित, यह क्रेशर हुए सीज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में खान विभाग ने खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया है।

जिला खान अधिकारी हरिद्वार मोहम्मद काजिम रजा ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन न हो, जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर और ग्राम महतौली में अवैध खनन की दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई, जिसके क्रम में खान विभाग अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में विभागीय दल ने तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर स्थित मै. लिमरा स्टोन क्रेशर, ग्राम महतौली स्थित मै. दून स्टोन क्रेशर और श्री साईं स्टॉक का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उक्त तीनों स्टोन क्रेशरों को मौके पर पैमाशी की गई। उक्त क्रेशरों को मौके पर सीज करते हुए उनकी ई-रवान्ना आईडी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page