नए साल के जश्न में हरिद्वार में बिकी करोड़ों की शराब, एक दिन में 3.63 करोड़ का कारोबार

खबर डोज हरिद्वार। नए साल के जश्न में हरिद्वार जनपद भी पीछे नहीं रहा। 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन शराब की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। जनपद भर की शराब दुकानों से कुल 3 करोड़ 63 लाख रुपये की शराब बिकने का आंकड़ा सामने आया है।
आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल के मौके पर बिक्री बढ़ने को देखते हुए पहले से ही तैयारियां की गई थीं। विभाग की टीमें लगातार निगरानी में जुटी रहीं ताकि अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
गौरतलब है कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के बावजूद नए साल, शादी-विवाह और अन्य आयोजनों के दौरान शराब की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस बार भी नए साल के जश्न ने आबकारी विभाग के राजस्व में बड़ा योगदान दिया है।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के स्वागत में लोगों ने जमकर खरीदारी की। 31 दिसंबर को सुबह से ही शराब दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान देसी, अंग्रेजी शराब के साथ-साथ बीयर की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया। खासतौर पर शहरी क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों के आसपास स्थित ठेकों पर सबसे अधिक बिक्री हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







