लोकसभा चुनावः कोतवाली नगर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनावः कोतवाली नगर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
-एसएसबी के जवानों का फ्लैग मार्च के दौरान चौकी प्रभारियों ने किया स्वागत
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जूही मनराल के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता को शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की नसीहत दी है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के दिशा-निर्देशन में कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने सीओ जूही मनराल के नेतृत्व में पावन धाम से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया। फ्लैग मार्च पावन धाम से मुखिया गली, निसकाम सूखीनदी, भीमगौडा हरकी पैडी, पोस्ट ऑफिस, बाल्मिकी चौक, लोधा मंडी, औद्योगिक चौकी क्षेत्र से देवपुरा चौक तक किया गया। फ्लैग मार्च में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नगर कुंदन सिंह राणा, एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक संजीत कंडारी, शैलेंद्र ममगांई, संजीव चौहान, यशवीर सिंह, विक्रम सिंह, हाकम सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, अशोक कश्यप, महिला उपनिरीक्षक अनीता शर्मा, अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण, ऊषा ध्यानी समेत कर्मचारी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें