डीएम और सीएमओ के दिशा-निर्देशन में हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई निजी अस्पतालों में खामियां उजागर

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. रमेश कुंवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वालापुर एवं रूड़की क्षेत्र में विभिन्न निजी नैदानिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मानकों के विपरीत कार्य करने वाले अस्पतालों में अनियमितताएं पकड़ी गईं, जिन पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई की।

एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर के मुताबिक निरीक्षण टीम ने वैलनेस डायग्नोस्टिक सेंटर ज्वालापुर, कैलाश नर्सिंग होम रूड़की, माँ जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल रूड़की, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल रूड़की और मैक्स केयर सेंटर रूड़की की गतिविधियों की जांच की। निरीक्षण के दौरान इन संस्थानों में स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अधूरा पाया गया, जिस पर सुधार के निर्देश देकर विभाग ने चेतावनी जारी की है।

बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दिनों में लक्सर, भगवानपुर और हरिद्वार क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान भगवानपुर स्थित केयर हॉस्पिटल और पारस नर्सिंग होम में गंभीर चिकित्सीय अनियमितताएं पाई गईं। मानकों के उल्लंघन पर दोनों संस्थानों को 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड नोटिस जारी किया गया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने कहा कि जिले में मरीजों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अनियमितताओं में लिप्त अस्पतालों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण नियमित रूप से किए जाते रहेंगे।

You cannot copy content of this page