कोटद्वार में मालन नदी ने दिखाया रौद्र रूप, वैकल्पिक मार्ग बहा, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-देर रात से लगातार हो रही बारिश, नदिया उफान पर, एक वर्ष में भी मालन पुल नहीं बना सकी सरकार
कोटद्वार। देर रात से हो रही बारिश से कोटद्वार में जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। कोटद्वार में हो रही लगातार बारिश से मालन नदी ने रौद्र रूप दिखा दिया है।

मालन नदी के रौद्र रूप दिखाने से वैकल्पिक मार्ग ध्वस्त हो गया है और भाबर वासियों का कोटद्वार से संपर्क कट गया है। प्रशासन की ओर से बरसात से निपटने के लिए सिर्फ कागजों में ही तैयारी की गई थी, जिसका खामियाजा भी जनता को भुगतना पड़ रहा है।


देर रात हुई मूसलाधार बारिश से कोटद्वार को भाबर से जोड़ने वाला मालन नदी का वैकल्पिक मार्ग बह गया है। मार्ग बहने से अब भाबर की जनता से कोटद्वार से संपर्क कट गया है। पिछले वर्ष तेज बारिश के दौरान मालन नदी का पुल टूट गया था, जिसका निर्माण कार्य सुस्त गति से चलने के कारण अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है।

कोटद्वार की जनता पुल निर्माण की मांग समय से करवाने की मांग कर रही थी, लेकिन जनता की बातों को अनसुना कर दिया जा रहा था। अब वैकल्पिक मार्ग के बहने से भाबर की जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात से पूर्व प्रशासन की ओर से कई बैठकें और निरीक्षण तो किए गए, लेकिन उन सभी का नतीजा शून्य निकला। भाबर की जनता ने शीघ्र ही बरसात से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ठोस निर्णय लेने की मांग प्रशासन से की है। 

You cannot copy content of this page