गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर हरिद्वार के डाॅक्टर से मांगी 20 लाख की फिरोती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
–मोबाइल में मिले सऊदी अरब और पाकिस्तान के नंबरों की हर एंगल से हरिद्वार पुलिस करेगी जांच
-एसएसपी अजय सिंह ने की पुलिस टीम को 10000 रूपये ईनाम देने की घोषणा
हरिद्वार। जनपद में एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। एक के बाद एक अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में थाना खानपुर क्षेत्र के एक डाॅक्टर से व्हाट्सएप काॅल और इंटरनेट काॅलिंग कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख की फिरोती मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दिल्ली से दबोच लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी कार्यालय के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल और इंटरनेट कॉलिंग कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर गोवर्धनपुर खानपुर स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. त्रिलोक सिंह चीमा से 27 जून को 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अभियुक्त को ओखला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रकरण के संबंध में डॉ. त्रिलोक सिंह चीमा की शिकायत पर थाना खानपुर में मामला पंजीकृत किया था। टीम ने अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने के उपयोग मे लाये जाने वाले 03 मोबाइल फोन और 11 सिम बरामद किए हैं। अभियुक्त से आवश्यक जानकारी करने के साथ ही साइबर फ्राड और ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े अपराधियों की तलाश जारी है। फिरौती के लिए इस्तेमाल पाकिस्तान और सऊदी अरब के नंबरों की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम उत्तम कुमार पुत्र स्व. रामविलास निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक खानपुर मनोहर सिंह भंडारी, रूकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल सुखविंदर सिंह, आराधना और तकनीकी सहयोग में उपनिरीक्षक सुंदर लाल, कांस्टेबल सीआईयू हरिद्वार वसीम, हेड कांस्टेबल संदेश यादव, एसटीएफ उत्तराखंड और सीआईयू रूड़की की टीम शामिल रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें