ड्रग विभाग की छापेमारी के विरोध में श्रीनगर और कोटद्वार के मेडिकल स्टोर हुए अनिश्चितकाल के लिए बंद
कोटद्वार। श्रीनगर गढ़वाल में 26 दिसंबर को ड्रग बिभाग की टीम ने छापेमारी की व छोटी मोटी कमियां जैसे मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न होना बता कर 8 दुकान की सेल्स परचेज स्टॉप कर दी। अब श्रीनगर ओर कोटद्वार के मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी है।
UAVM पौड़ी के जिला महासचिव गोपाल कुकरेती ने बताया कि श्रीनगर के 100 केमिस्ट ने अपनी दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी। उनके समर्थन में पौड़ी यूनिट ने भी बंद की घोषणा कर समस्त प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं ।
जब तक इन दुकानों को खुलने के लिखित आदेश नही आते या हम सबके द्वारा भी उपरोक्त लाइसेंस नहीं बनवा लिए जाते,जिनकी खरीद बिक्री बंद की गई है,तब तक यह बन्दी जारी रहेगी ।
कोटद्वार के मेडिकल स्टोर संचालकों से इस संकट की घड़ी में अपने जिले के केमिस्ट का साथ देने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें