खनन कारोबारी का विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल, ओएसडी की तहरीर पर दर्ज हुई एनसीआर, सुनिए ऑडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में खनन कारोबारियों के बढ़ते दबदबे और विवादित गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला एक खनन कारोबारी के वायरल ऑडियो का है, जिसमें कथित रूप से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इतना ही नहीं, वायरल हुए इस ऑडियो में प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी गंभीर टिप्पणी सुनाई दे रही है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

विधानसभा प्रशासन ने इस वायरल ऑडियो को गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी अशोक शाह ने इस मामले में सुखरो नदी के पट्टाधारक और खनन कारोबारी लोकपाल सिंह रावत के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित यह ऑडियो न केवल संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि सरकार के प्रति भी भ्रामक और असम्मानजनक वातावरण तैयार करने का प्रयास करता है।

सूत्रों का कहना है कि तहरीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने लोकपाल सिंह रावत को कोतवाली बुलाया, जहां उनसे वायरल ऑडियो को लेकर पूछताछ की गई। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसआई राज विक्रम पंवार ने बताया कि ओएसडी की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित नियमों के तहत की जा रही है।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर खनन कारोबार से जुड़े विवादों और इसकी आड़ में फैल रही अराजकता को उजागर किया है। पुलिस अब ऑडियो की तकनीकी जांच और अन्य तथ्यों की पुष्टि में जुटी है। मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

You cannot copy content of this page