मालन पुल टूटने के बाद भी बाज नही आ रहे खनन माफिया, वन विभाग ने सीज की ट्रैक्टर ट्रालियां
कोटद्वार। मालन नदी का पुल टूटने और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद भी कोटद्वार के खनन माफिया बाज नही आ रहे हैं। मंगलवार को लैंसडौन वन प्रभाग की टीम ने मालन नदी में अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है।
रेंजर अजय ध्यानी के मुताबिक एक ट्रैक्टर ट्राली मालन नदी में अवैध खनन कर रही थी, इस दौरान मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वही दूसरी ओर कोड़िया चेक पोस्ट की ओर से आ रही बिना ट्रैक्टर ट्राली को भी सीज किया है। उक्त ट्रैक्टर ट्राली चालक के पास को भी रवन्ना नही मिला है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें