नहीं बाज आ रहा नगर निगम कोटद्वार, बाजार बंद होने के बावजूद भी पिटवा दी गोखले मार्ग में अतिक्रमण हटाने की मुनादी, देखिए वीडियो
कोटद्वार। शहर के व्यस्ततम इलाके बद्रीनाथ और गोखले मार्ग में अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में आज कोटद्वार बाजार बंद रहा, लेकिन नगर निगम कोटद्वार ने उसके बाद भी बाजार बंद से सबक नहीं लिया।
आज नगर निगम कोटद्वार ने गोखले मार्ग में बाजार बंद के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए मुनादी पिटवाई है। जिसका व्यापारियों ने विरोध किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल और प्रवीण भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि आज ज्ञापन देने के दौरान एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देने के दौरान उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही व्यापारियों के साथ मिल कर बैठक की जाएगी। कहा कि आज नगर निगम की ओर से पिटवाई गई मुनादी गलत है, यदि व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नगर निगम कोटद्वार की ओर से की गई तो जल्द अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा की जाएगी। जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया आज व्यापार मंडल की ओर से किए गए बाजार बंद के दौरान गोखले मार्ग में मुनादी पिटवाई गई है, जिसके संबंध में कल मंगलवार को एक बार फिर से एसडीएम से मुलाकात की जाएगी। उधर, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से इस संबंध में जानकारी लेनी चाहिए, तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें