सीएम साहब के स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा नगर निगम, पंतद्वीप पार्किंग कूड़े के ढेर का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

कालू वर्मा, खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री के हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन और मॉडल जनपद बनाने के लक्ष्य को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार सफाई अभियान की निगरानी कर रहे हैं। डीएम ने हाल ही में निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सभी विभागीय अधिकारी जमीनी स्तर पर उतरकर अपने-अपने क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

इसी क्रम में बीते सोमवार को शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की इस सक्रियता से उम्मीद थी कि पूरे हरिद्वार में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर दिखेगी, लेकिन नगर निगम हरिद्वार इन निर्देशों को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा।

बीते 20 दिनों से जारी स्वच्छता अभियान के बावजूद नगर निगम की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। मंगलवार को पंतद्वीप पार्किंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें जगह-जगह फैली गंदगी और कूड़े के ढेर साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भी नाराज़गी बढ़ गई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पंतद्वीप जैसे मुख्य पार्किंग स्थल पर गंदगी होना नगर निगम की बड़ी विफलता है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हरिद्वार की पहली झलक इसी पार्किंग से मिलती है, लेकिन यहां की स्थिति प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, तो नगर निगम के अधिकारियों तक यह गंभीरता क्यों नहीं पहुंच पा रही? क्या निगम की कार्यप्रणाली प्रशासन के निर्देशों को नजरअंदाज कर रही है?

फिलहाल वीडियो ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम जिम्मेदारी निभाए और पंतद्वीप सहित सभी प्रमुख स्थलों पर तत्काल सफाई सुनिश्चित की जाए। प्रशासन द्वारा भी लापरवाही पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

You cannot copy content of this page