डेंगू रोकथाम को जुटा नगर निगम कोटद्वार, छापेमारी के दौरान 12 प्रतिष्ठानों में मिला डेंगू का लार्वा, किया जुर्माना

कोटद्वार। डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापे मारे गए। इस दौरान 12 प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा मिला, जिसे टीम ने नष्ट किया।
नगर आयुक्त पीएल शाह के मुताबिक शनिवार को नगर निगम की टीम ने शहर क्षेत्र में 40 प्रतिष्ठानों में छापे मारे। बताया कि 12 प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा पाया गया, जिस पर प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। बताया कि इस दौरान आठ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें