नजीबाबाद पुलिस ने किया टैंट व्यापारी की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार
नजीबाबाद। 24 अप्रैल को नहर के पास खाई में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा। शव की शिनाख्त नन्द किशोर उर्फ बिट्टू उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम काजीवाला थाना नगीना के रूप में हुई। मृतक की मो0सा0 बजाज पल्सर UP2057 221 भी घटना स्थल के पास से बरामद हुई। मृतक के भाई श्री इन्द्रदेव की तहरीर पर थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0 251 / 2023 धारा 302/201 भा०द०वि० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की गयी विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान 1-विकास पुत्र विजयपाल 2 – अमन पुत्र स्वo कमलेश निवासीगण ग्राम तकीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा थाना नगीना जिला बिजनौर का नाम प्रकाश में आया।
आज थाना नजीबाबाद पुलिस / स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभि0गण 1- विकास पुत्र विजयपाल एवं 2- अमन पुत्र स्व० कमलेश ग्राम तकीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा थाना नगीना जिला बिजनौर को बस स्टैण्ड नजीबाबाद, बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक का मोबाईल फोन (क्षतिग्रस्त अवस्था) घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक सब्बल, एक दरांती, एक पल्टा, बोरे की राख व घटना के समय अभियुक्तगण के द्वारा पहने गये कपडे जिन पर रक्त लगा है बरामद किये गये।
अभिगण से की गयी पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घटना के मुख्य अभियुक्त विकास की शादी मृतक नन्द किशोर उर्फ बिटटू के गांव की ही युवती से होने वाली थी किन्तु मृतक नन्द किशोर उर्फ बिट्टू भी उसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था, मृतक शादी शुदा था । उक्त युवती द्वारा अस्वीकार करने पर मृतक नन्द किशोर उर्फ बिट्टू द्वारा उक्त युवती के साथ छेडछाड की गयी थी जिसके संबंध मे युवती के पिता द्वारा मृतक के विरुद्ध थाना नगीना मु०अ०सं० 277 / 2022 धारा 323,354 (ख), 452,504,506 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था तथा साक्ष्य के क्रम मे आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया है। अभियोग माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है। मृतक नन्द किशोर उर्फ बिट्टू द्वारा युवती से एक तरफा प्रेम के कारण अभियुक्त विकास के साथ कई बार मारपीट करायी गयी थी। इसी से छुब्ध होकर अभियुक्त विकास के अन्दर बदला लेने की भावना प्रबल हो गयी और अपने चचेरे भाई अमन पुत्र स्व0 कमलेश के साथ मिलकर पूर्व से सुनियोजित योजना के अनुसार मृतक नन्द किशोर को अभियुक्त अमन के घर बुलाकर शराब पिलाकर व नशा होने पर घर में बन्द करके बेरहमी से सब्बल एवं दरांती से हमला कर उसकी हत्या करके दिनांक 23 / 24.04.2023 की रात्रि में शव को मृतक की मोटर साईकिल पर ही लादकर थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम सरवनपुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1 – विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम तकीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा थाना नगीना बिजनौर ।
2-अमन पुत्र स्व0 कमलेश निवासी ग्राम तकीपुर नरोत्तम उर्फ धर्मपुरा थाना नगीना बिजनौर ।
बरामदगी का विवरणः-
1- आला कत्ल एक सब्बल, एक दरांती, एक पल्टा,
2- बोरे की राख
3- मृतक का मोबाईल फोन (क्षतिग्रस्त अवस्था) 4- घटना के समय अभियुक्तगण के द्वारा पहने गये कपडे जिन पर रक्त लगा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- राधेश्याम प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
2- दीपक कुमार उप निरीक्षक थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
3- संजय तोमर उप निरीक्षक स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
4- जयवीर सिंह उप निरीक्षक स्वाट टीम जनपद बिजनौर।
5- हे०कांo 102 श्यामवीर सिंह थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
6- हे0कां0 461 रहीश अहमद स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
7- कां० 1225 अरुण कुमार स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
8- कां0 891 सुनित कुमार स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
9- कांo 1583 मोनू कुमार स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
10-का0 2445 हरेन्द्र स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
11- कां0 2423 अनिल कुमार स्वाट टीम जनपद बिजनौर ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें