औचक निरीक्षण में मिली लापरवाही: नगर निगम ने दो फर्मों पर 25 हजार का ठोका चालान, 36 सुपरवाइजरों को मिला चालान का अधिकार, देखिए वीडियो

खबर डोज, हरिद्वार। स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा चलाया जा रहा विशेष सफाई व औचक निरीक्षण अभियान तेज़ी पकड़ चुका है। नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देशों के बाद निगम की टीमें लगातार वार्डों में गश्त कर सफाई व्यवस्था की बारीकी से जांच कर रही हैं। निर्देश हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा अभियान नगर निगम अधिनियम एवं संबंधित नियमों के अंतर्गत संचालित हो रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम अधिकारियों ने शहर के कई वार्डों में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि अनुबंधित सफाई फर्में निर्धारित समय पर कूड़ा एकत्र करने में विफल रहीं। समय पर डोर-टू-डोर कलेक्शन न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। निगम प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों सफाई फर्मों पर 25,000 का चालान ठोका।
नगर आयुक्त नंदन सिंह ने कहा कि “स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सफाई एजेंसी और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शहर को स्वच्छ रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
स्वच्छता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शहरभर में स्थित Garbage Vulnerable Points (GVPs) पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। निगम के सुपरवाइज़र इन बिंदुओं पर नज़र रखते हुए कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे स्वच्छता नियमों का पालन करें।
निगरानी को और मजबूत करने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने सभी 36 सुपरवाइज़रों को चालान करने का अधिकृत अधिकार प्रदान किया है। सुपरवाइज़रों को उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एवं एंटी स्पिटिंग एक्ट, 2016 के तहत प्रतिदिन चालान जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे शहर में गंदगी फैलाने वालों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें, सफाई कर्मियों के कार्य में सहयोग करें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। निगम का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श नगर बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




“जागो जलसंस्थान जागो” कांगड़ा पुल के नीचे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से बह रहा पानी, विभाग की अनदेखी से लोगों में रोष, वीडियो वायरल 

