लापरवाही: बिजनौर में रोडवेज बस लेकर भागा युवक, गड्ढे में उतरी बस, कई लोग घायल, वाहन क्षतिग्रस्त, वायरल हुआ वीडियो

बिजनौर। जनपद के अफजलगढ़ में रोडवेज चालक और परिचालक की लापरवाही ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। शुक्रवार को एक युवक रोडवेज बस को लेकर भाग निकला।
बस को बिना नियंत्रण चलाते हुए वह अगवानपुर क्षेत्र तक पहुंचा, जहां अचानक सड़क किनारे गड्ढे में जा उतरी। बस के अनियंत्रित होने से आसपास मौजूद कई लोग घायल हो गए और सड़क पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने बस चलाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही रोडवेज चालक को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बस थोड़ी और आगे बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें