अब शासन ने किए पीसीएस अफसरों के तबादले, मंजीत सिंह गिल और आकाश जोशी को मिली हरिद्वार उप मेलाधिकारी की जिम्मेदारी

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग–01 की ओर से जारी आदेश के तहत यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट, उप मेलाधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची के अनुसार संदीप कुमार (PCS) को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है। वहीं मंजीत सिंह गिल (PCS), जो अब तक डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ थे, उन्हें उप मेलाधिकारी, कुंभ मेला हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
ललित मोहन तिवारी (PCS) का स्थानांतरण डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है।
इसी क्रम में अरविंद कुमार पाण्डे (PCS) को संभागीय खाद्य नियंत्रक, गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल नियुक्त किया गया है।
अनिल कुमार शुक्ला (PCS) को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग से स्थानांतरित कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।
आकाश जोशी (PCS), जो डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर तैनात थे, अब डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ उप मेलाधिकारी, कुंभ मेला हरिद्वार का अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे। वहीं राहुल शाह (PCS) को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल से हटाकर डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त श्रीमती नुपुर (PCS) को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर अधिशासी निदेशक, चीनी मिल लक्सर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रयुष सिंह (PCS) को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के सामान्य प्रबंधक पद से स्थानांतरित कर संयुक्त सचिव, एमडीडीए बनाया गया है।
शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने वर्तमान पदभार से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें तथा कार्यभार ग्रहण से संबंधित आख्या कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराएं। प्रशासनिक हलकों में इस तबादला सूची को आगामी कुंभ मेला तैयारियों और जिलों में प्रशासनिक संतुलन साधने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







