1 मई मजदूर दिवस पर दिल्ली में संसद घेराव करेगा पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे पुरानी पेंशन पखवाड़े के अंतर्गत आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार प्रयासरत है और पूरे देश में इस एकमात्र मांग के लिए अपनी मुहिम को चलाए हुए है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली का कार्यक्रम बड़ी तेजी से चल रहा है। यह मोर्चे का ही प्रयास है कि देश के कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है और अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के दबाव के कारण ही केंद्र को पुरानी पेंशन के लिए केंद्र में एक समिति का गठन करना पड़ा है। जो सरकार पहले पुरानी पेंशन पर कोई भी बात करने को तैयार नहीं थी और पुरानी पेंशन को देश के लिए आर्थिक रूप से खतरा बता रही थी उसने भी मजबूरन पुरानी पेंशन के लिए पूरे देश में उठ रही आवाज से भयभीत होकर कमेटी का गठन कर दिया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 1 अप्रैल से 13 मई तक पुरानी पेंशन बहाली पखवाड़ा चला रहा है आज इसी क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में रैली एवं मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। मंडल मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों, घटक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया और यह जताने का प्रयास किया गया कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन लिए सड़कों से नहीं हटेगा और इसी तरह संघर्षरत रहेगा। इसी क्रम में मोर्चा 1 मई मजदूर दिवस पर दिल्ली में संसद घेराव करेगा।
आज उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एक सुर से कहा कि वे 1 मई को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र सरकार को यह चेतावनी देंगे कि यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नहीं दी गई तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आज की रैली पौड़ी के रामलीला मैदान से होते हुए धारा रोड, बस अड्डा, माल रोड, एजेंसी चौक होते हुए रामलीला मैदान में एक सभा के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि मोर्चा ने 1 अप्रैल से लगातार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई है और 1 मई को होने वाले संसद घेराव से भी अवगत कराया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने बताया कि 13 अप्रैल के बाद सभी विभागों में 1 मई को दिल्ली में होने वाली रैली के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने कर्मचारियों को दिल्ली लाए। जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने कहा कि शीघ्र ही जनपदीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें पौड़ी जनपद के सभी विकास खंडों में समितियां बनाकर 1 मई के लिए प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा।
आज की रैली में जसपाल सिंह रावत, रेवती डंगवाल, शिव सिंह नेगी, जसपाल गुसाईं, विजेंद्र सिंह बिष्ट, बलराज गुसाईं, संतोष खण्डूड़ी, दीपक गोडियाल, दीपक नेगी, मनोज काला, सुनील लिंगवाल, मनोज भंडारी, राकेश रावत, मेहरबान भंडारी, दीपक कोठारी, प्रवीण घाघड़, कमल, प्रमोद नेगी, प्रेमचंद ध्यानी विकास बिष्ट, राकेश पंत, गिरीश रावत, बबीता रावत, विकास रावत, नमन चन्दोला,मुकेश बहुगुणा,गजेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें