हरिद्वार SSP के निर्देश पर ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज पर पैनी नजर, ज्वालापुर पुलिस ने किया सत्यापन अभियान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर शहर में ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले युवाओं पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ब्लिंकिट स्टोर पर पहुंचकर डिलीवरी बॉयज़ का सत्यापन अभियान चलाया।

सत्यापन के दौरान पुलिस ने डिलीवरी कर्मियों के कार्य क्षेत्र, निवास स्थान, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक विवरणों की जांच की। साथ ही उन डिलीवरी बॉयज़ को भी निर्देश दिए गए जो बाहरी जनपदों से आकर हरिद्वार में कार्य कर रहे हैं, कि वे अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाएं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि डिलीवरी कर्मियों को अपने कार्य के दौरान हमेशा निर्धारित यूनिफॉर्म और मान्यता प्राप्त ID कार्ड साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

SSP हरिद्वार के अनुसार, कई बार अपराधी तत्व डिलीवरी एजेंट बनकर घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसलिए सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और कंपनियों को अपने कर्मचारियों का समय-समय पर पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ज्वालापुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसे सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

You cannot copy content of this page