एक बेटी की उठी डोली तो दूसरी बेटी का दूल्हा बारात से पहले हुआ लापता
– दुल्हा हुआ रात्रि में घर से लापता, कोतवाली देहात थाने में गुमशुदगी दर्ज
अफजाल, नजीबाबाद। क्षेत्र के गांव में मंगलवार को दो बहनों की अलग-अलग गांव से बारात आनी थी लेकिन एक बरात तो समय से पहुंची जबकि दूसरी बारात का दूल्हा अचानक लापता हो गया। जिसके बाद दुल्हन के परिजनों को चिंता होने लगी और जानकारी करने पर पता चला कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम माहेश्वरी जट से आने वाली बारात का दूल्हा पहले ही रात्रि से लापता है जिसकी गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है।
मंगलवार को मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में दो सगी बहनों की बारात अलग-अलग गांव से आनी थी जिसके बारात तो समय से पहुंच गई जबकि दूसरी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम माहेश्वरी जट से आनी थी लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी बरात नहीं पहुंची जबकि लड़की पक्ष के लोगों ने अपनी दो बेटियों की बारात के इंतज़ाम को लेकर पूरी तैयारियां की हुई थी। लड़की पक्ष के लोगों को चिंता सताने लगी शादी समारोह की सारी तैयारी और सारे मेहमान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बारात न पहुंचने से लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष के गांव माहेश्वरी जट्ट जाकर पता करा दो जानकारी मिली की दूल्हा वसीम अहमद पुत्र नसीम अहमद सोमवार/मंगलवार की रात्रि लगभग 2 बजे से लापता है। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिल पाया दूल्हे के परिजनों द्वारा मंगलवार की सुबह कोतवाली देहात थाने में वसीम के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। वही मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन निवासी लड़की पक्ष के लोगों में भी इस बात को लेकर चिंता है कि अचानक बरात आने से कुछ घंटे पहले ही दूल्हा कैसे लापता हो गया।
एक बहन की उठी डोली तो दूसरी के टूटे सपने
मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में मंगलवार को दो सगी बहनों की डोली एक साथ उठनी थी लेकिन एक बारात का दूल्हा अचानक लापता हो जाने से बारात नहीं पहुंची और बेटी के अरमां आंसुओं में बह गए जबकि दूसरी बहन की बारात समय से पहुंची और धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विदाई की गई। परिजनों को एक और जहां एक बेटी की शादी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की खुशी है वहीं दूसरी बेटी का होने वाला दूल्हा अचानक लापता हो जाने से गम का माहौल भी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें